छत्तीसगढ़

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, पहली बार बरामद किया गया स्नाईपर जैकेट सेट

सुकमा। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक सामाग्री बरामद की गई है। सुरक्षा बलों पर हमला करने छुपाव बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला स्नाईपर जैकेट सेट पहली बार बरामद किया गया है।

नक्सल अभियान के दौरान ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली डंप सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। नक्सल अभियान में डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206, 207, 208 कोबरा वाहिनी की टीम शामिल रही।

नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कंगालतोंग, व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान लगभग 9ः45 बजे ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए डंप से स्नाईपर जैकेट सेट, विस्फोटक, कारतूस व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। सभी पार्टी सर्चिंग करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आये

Related Articles

Back to top button