छत्तीसगढ़
अवैध खाद-बीज पर बड़ी कार्रवाई…

बलौदाबाजार जिले में कृषि विभाग ने अवैध खाद और बीज के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर टीमों ने बुधवार को करहीबाजार, पलारी और सण्डी समेत कई स्थानों पर औचक निरीक्षण कर गैरकानूनी भंडारण और गुणवत्ता हीन कृषि आदानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

करहीबाजार स्थित राजकुमार पटेल कृषि केंद्र में छापेमारी के दौरान अवैध उर्वरक और बीज का भंडारण पाया गया।
विभाग ने तत्काल जब्ती की कार्रवाई की और विक्रेता को 3 दिन में जवाब देने का नोटिस जारी किया।
महामाया खाद भंडार और पटेल कृषि केंद्र में भी निरीक्षण हुआ, जहां कालातीत बायो फर्टिलाइज़र मिलने पर नोटिस थमा दिया गया।
Advertisement