अवैध कब्जे के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं की टीम एक तरफ अवैध कब्जोँ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं अब टाउनशिप के लोगों ने भी कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,, सेक्टर 7 के सड़क 40 में एक महिला तथा उसके पुत्र द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था, पत्थर मारकर बीएसपी आवास का ताला तोड़ा जा रहा था। आसपास के जागरूक रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी,, फिर क्या था एनफोर्समेंट अनुभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भिलाई नगर naga788 थाने की टीम के साथ मौके पर पहुँच गई, एक महिला द्वारा बहस किया जाने लगा पुलिस अवैध कब्जेधारी महिला को थाने ले गई तथा एनफोर्समेंट विभाग द्वारा घटना कि सूचना लिखित रूप से कोतवाली थाना सेक्टर-06 भिलाई में दी गई । नागरिकों से अपील की गई कि अवैध कब्जा करने वाले, बीएसपी आवास का ताला तोड़ने वालों, आवास को किराया में देने वालों की सूचना तत्काल संबंधित थाने तथा एनफोर्समेंट विभाग को दें तथा अवैध कब्जाधारियों का सब मिलकर विरोध करें ।
की जाएगी वैधानिक कार्रवाई,,
बीएसपी आवासों में अवैध रूप से ताला तोड़कर ताला लगाने वालों के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । अवैध कब्जेधारी, भू माफियाओं तथा दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी तथा अवैध कब्जेधारी और दलालों के विरोध FIR भी करवाया जाएगा, इस संबंध में अधिकारियों द्वारा प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है।