बस्तर
बस्तर में महिला शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए: दीपिका सोरी

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी का कहना है कि हमारा आयोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर महिलाओं के संरक्षण के लिए काम कर रहा है।

लेकिन महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में लाने की जरूरत है। उनका कहना है कि बस्तर में धर्मांतरण की मूल वजह लालच है। सरकार को चाहिए कि बस्तर में महिला शिक्षा अनिवार्य करें। सुश्री सोरी आज यहां दैनिक नवप्रदेश के कार्यालय में सौजन्य भेंट के लिए पहुंची थी। इसी दरम्यान उन्होंने नवप्रदेश से सामाजिक मुद्दों पर बातचीत की ।