उत्तर प्रदेश
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की हल्द्वानी में समीक्षा, अपराध रोकने के निर्देश दिये….

उत्तराखंड l हल्द्वानी पहुंचे एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए अपराध की समीक्षा की।
बैठक में डीआईजी कुमाऊँ ऋद्धिम अग्रवाल भी मौजूद रही। इस दौरान वे मुरुगेशन ने बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी की कार्यशैली और उनके कानून व्यवस्था का आंकलन किया इसके अलावा वांटेड अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने और लंबित मामलों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में ड्रग्स फ्री उत्तराखंड को लेकर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए इसके अलावा ईद सहित अन्य पर्व के लिए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।