छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया रायपुर से गिरफ्तार…

झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है ACB, झारखंड की टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद सिद्धार्थ को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे रांची लाया जा रहा है।

सिद्धार्थ सिंघानिया छत्तीसगढ़ के शराब कारोबार सिंडिकेट का एक बड़ा नाम माना जाता है। झारखंड में मई 2022 में लागू नई उत्पाद नीति के दौरान उसने अहम भूमिका निभाई थी। उसने झारखंड की खुदरा शराब दुकानों में मैनपावर सप्लाई का ठेका लिया था। वह छत्तीसगढ़ की प्लेसमेंट एजेंसियों का झारखंड में प्रतिनिधित्व करता था। इन एजेंसियों पर 450 करोड़ रुपये की सरकारी राशि जमा नहीं करने का आरोप है, जो सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।