देश - विदेश

हाथरस भगदड़ के 15 दिन बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा पहली बार पहुंचे आश्रम, साथ में वकील एपी सिंह मौजूद

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोले बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर सहित 11 अन्य सेवादरों को मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया था। इस सत्संग कांड में हुई भक्तों की मौत के बाद से बाबा फरार चल रहा था, लेकिन आज अपने वकील एपी सिंह के साथ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर में बने अपने आश्रम पर पहुंच गया।

भोले बाबा के आश्रम पर पहुंचने की सूचना के बाद भक्तों की भारी भीड़ यहां बाहर जुट गई। भोले बाबा के भक्तों में उनके आने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।बाबा के आश्रम पहुंचने की सूचना बाबा के भक्तों में आग की तरह फैल गई है। वहीं बाबा के भक्ति आश्रम के बाहर इकट्ठा होने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की माने तो भोले बाबा अपने वकील एपी सिंह के साथ सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलरई मुगलगढ़ी के पास सत्संग में मची भगदड़ के घटनास्थल पर भी जा सकते हैं।नारायण साकार विश्व हरि भागेंगे नहीं

भोले बाबा के अचानक आश्रम पर पहुंचने और भक्तों के बीच आने के बाद भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि मैंने उनसे कहा कि आपको अपनी जन्मभूमि पर जाना चाहिए तो मेरे आग्रह पर यहां आए हैं। कहा कि हमें सरकार naga788 पर भरोसा है। कानून व्यवस्था पर भरोसा है। एसआईटी पर भी भरोसा है। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस निगरानी में जो आयोग बना है, उस पर भी पूरा भरोसा है। हम उसमें कहीं दखल नहीं दे रहे हैं। पूरी जांच में भाग ले रहे हैं। पहले भी कहा था कि नारायण साकार विश्व हरि न नेपाल में मिलेंगे न कहीं भागे हैं। भारत में है और यही मिलेंगे और आज वह आपके सामने यहां पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button